झाबुआ मध्य प्रदेश में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड कैंपस का भ्रमण किया

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 05 04 at 55937 PM
#image_title

राजेंद्र राठौर
झाबुआ 4 मई, 2023। जिला झाबुआ की कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडा एवं पुलिस अधीक्षक आगम जैन ने होमगार्ड कैंपस का भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने किसी भी आपदा से निपटने हेतु होमगार्ड व एसडी ईआरएफ झाबुआ के पास उपलब्ध आपदा बचाव उपकरणों एवं सामग्रियों का अवलोकन किया तथा उपकरणों को चलवा कर भी देखा। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई द्वारा आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में होमगार्ड, एस डी ईआरएफ तथा सिविल डिफेंस द्वारा आम जन को आपदा के क्षेत्र में सक्षम बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी ब्लॉकों में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स बनाने तथा एनसीसी, एन०एस०एस०, स्काउट एंड गाइडस, नेहरू युवा केंद्र व जन अभियान परिषद के सदस्यों तथा महाविद्यालय छात्र छात्राओं को भी आपदा प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए ताकि वे आपदा के दौरान अपना योगदान दे सकें। इसके पूर्व उन्होंने होमगार्ड व सिविल डिफेंस द्वारा संचालित किए जा रहे सार्वजनिक प्याऊ का भी उद्घघाटन किया।

WhatsApp Image 2023 05 04 at 55938 PM
झाबुआ मध्य प्रदेश में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने होमगार्ड कैंपस का भ्रमण किया
Share This Article
Leave a Comment