Collector बचनेश कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर बुकतरी का शुभारंभ किया

Aanchalik khabre
2 Min Read
झुंझुनू में बुकतरी का शुभारम्भ by collector

महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से संंचालित अमृता सहकारी बाजार बुकतरी

झुंझुनू अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति एवं महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू की ओर से संंचालित अमृता सहकारी बाजार ‘‘ बुकतरी‘‘ का विधिवत शुभारम्भ सोमवार को जिला Collector बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया। जिला Collector ने महिलाओं के समूह द्वारा की गई इस शानदार व्यवस्था की सराहना करते हुवे उनकी हौसलाफजाई की।

इस दौरान अति जिला Collector मुरारी लाल शर्मा मौजूद थे

उन्होंने अमृता बहुउद्देशीय प्राथमिक सहकारी समिति की जानकारी प्राप्त कर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला को इसके लिए बधाई भी दी।इस दौरान अति जिला Collector मुरारी लाल शर्मा, डीएसओ कपिल झाझडिया, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो अनीश, उप निदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, सहायक निदेशक पूनम कटेवा, डा शीशराम जाखड़, पीएमओ डा कमलेश झाझडिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और महिलाएं मौजूद रही।

झुंझुनू में बुकतरी का शुभारम्भ by collector

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि कर्बला मैदान के सामने बने इस अमृता सहकारी बाजार में सभी प्रकार के घरेलू आईटम उचित दरों पर उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया की आने वाले समय में विभिन्न महिला एसएचजी की ओर से तैयार किए गए प्रोडेक्ट को भी यहां बिक्री के लिए रखा जाएंगा।

 

(चंद्रकांत बंका)

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े :गले (Throat ) में खराश की समस्या के मुख्य कारण क्या हो सकते है आइये जानते

Share This Article
Leave a Comment