कलेक्टर ने दुधारू गायों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में गायपालकों से किया संवाद

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 02 23 at 8.45.23 AM

रमेश कुमार पाण्डे

जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला पशु चिकित्सालय पहुंचकर मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरस्कार योजना की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने आए सभी प्रतिभागियों से यहां की व्यवस्थाओं और दुग्ध उत्पादन से संबंधित जानकारी ली और प्रतिभागी हितग्राहियों के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाया।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि जिन दुधारू गाय का दुग्ध उत्पादन 6 लीटर प्रतिदिन या उससे अधिक है उन्हें इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला पशु चिकित्सालय में गायों को लेकर आए हुए पशुपालकों की गाय के दूध देने की क्षमता का पता लगाने 22 फरवरी की सुबह एवं शाम का दुग्ध उत्पादन तथा 23 फरवरी को प्रातः का दुग्ध उत्पादन के आधार पर प्रथम आने वाली गाय को प्रथम पुरस्कार के रूप में 51हजार रूपए,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपए एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 11हजार रूपए की पुरस्कार राशि शासन द्वारा प्रदान की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment