रमेश कुमार पाण्डे
प्रसव हेतु महिलाओं के रेफरल मामले मे लापरवाही पर डॉक्टर और ए एन एम को कारण बताओ नोटिस जारी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने की प्रसव हेतु रेफरल गर्भवती महिलाओं की समीक्षा
जिला कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा जिले में मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार के प्रयास किये जा रहे है। जिसमें गर्भवती महिलाओं को जिनका प्रसव ब्लॉक स्तर के प्रसव केन्द्रों में कराया जा सकता था, परन्तु किन्हीं कारणों से जिला अस्पताल में रेफर किया जाता है। इस मामले मे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद ने रीठी व विजयराघवगढ़ के डॉक्टर्स सहित 4 ए एन एम को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देशित किया गया है।
इस व्यवस्था में सुधार हेतु समीक्षा की गई जिसमें अन्य प्रसव केन्द्रों से 09 रेफर प्रकरण जिला चिकित्सालय कटनी में आये जिसमें 02 प्रकरण अन्य जिले ( उमरिया एवं पन्ना) से एवं 07 प्रकरण जिले के अन्य प्रसव केन्द्रों से है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डॉ प्रदीप मुडि़या ने बताया कि समीक्षा के दौरान ज्ञात हुआ कि गर्भावस्था के दौरान कुछ गर्भवती महिलायें खतरे वाले चिन्हों में चिन्हित की जाती हैं। जिसका चिन्हांकन ए.एन.एम. द्वारा गर्भवती महिलाओं की चार जाँचों के दौरान किया जाता है। अन्य प्रसव केन्द्रों से रेफर किये गये प्रकरणों में एएनएम पार्वती चैधरी, राजुल जैन, इमलिया बहोरीबंद, रितुपाल, रीठी, संगीता कोल बहोरीबंद, उमरिया जिला एवं पन्ना जिले की एएनएम द्वारा किसी भी महिला को खतरे वाले निशान से चिन्हित नही किया गया जिस पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये कारण बताओ नोटिस दिया गया। इसी प्रकार चिकित्सक विजयराघवगढ़ एवं रीठी को रेफर करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।