मनीष गर्ग
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत मध्य प्रदेश सीधी जिला अति पिछड़ा हुआ था, जब से नए कलेक्टर साकेत मालवीय जी ने पदभार ग्रहण किया, मुख्यमंत्री की दी गई योजना, चाहे लाड़ली बहना योजना हो या लक्ष्मी योजना या जन सेवा योजना,सीधी जिला कई योजनाओं में पंचानवे से सौ परसेंट लाया है. कलेक्टर साकेत मालवीय जी ने बताया मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में एक लाख 13 हजार से अधिक आवेदनों का हुआ निराकरण. वहीं सीएम हेल्पलाइन में पूर्व से लंबित 2 हजार 9 सौ से अधिक शिकायतों का हुआ निराकरण. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का 10 मई से 31 मई तक संचालन किया गया। इस अभियान में ग्राम स्तर एवं वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन किया. 16 विभागों की चिन्हित 68 सेवाओं के पूर्व से लंबित तथा शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाना था। कलेक्टर साकेत मालवीय ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में सीधी जिले में एक लाख 15 हजार 8841 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से एक लाख 13 हजार 579 आवेदन स्वीकृत कर दिए गए हैं। सीधी जिले का निराकरण का प्रतिशत 98 है। विभाग स्तर पर 2 हजार 224 आवेदन लंबित हैँ जिनके निराकरण की कार्यवाही की जा रही है।
कलेक्टर ने बताया कि राजस्व विभाग के 45 हजार 708 आवेदनों में से 45 हजार 144, सामान्य प्रशासन विभाग के 32 हजार 429 आवेदनों में से 31 हजार 777, सहकारिता विभाग के 23 हजार 32 आवेदनों में से 22 हजार 335, योजना आर्थिक एवं सांख्यकी विभाग के 7 हजार 806 आवेदनों में से 7 हजार 515, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 3 हजार 265 आवेदनों में से 3 हजार 230, परिवहन विभाग के 1 हजार 581 आवेदनों मे से 1 हजार 581, श्रम विभाग के 875 आवेदनों में से 862, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के 588 आवेदनों में से 586, उर्जा विभाग के 329 आवेदनों में 329, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 125 आवेदनों में से 120, तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के 70 आवेदनों में से 70, उच्च शिक्षा विभाग के 21 आवेदनों में 18, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के 9 आवेदनों में से 9, जनजातीय कार्य विभाग के 2 आवेदनों में से 2 एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में प्राप्त एक आवेदन का निराकरण किया जा चुका है।
कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के द्वितीय घटक के रूप में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का अभियान चलाकर निराकरण किया जाना था। इस अवधि में पूर्व से लंबित 6 हजार 888 शिकायतों में से 2 हजार 991 शिकायतों को निराकृत किया गया है। शेष 3 हजार 862 शिकायतों के निराकरण की कार्यवाही जारी है। चैनल के स्टेट हेड मनीष गर्ग ने सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय से मध्य प्रदेश की लाडली बहना और जन सेवा योजना के बारे में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया