कल जनता दर्शन में आयुक्त करेंगी आमजनमानस की समस्याओं का निस्तारण

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

नरेंद्र शुक्ला
आम जनमानस की दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, आवास, अवैध एवं विवादित अवैध भूमि कब्जा, पेंशन तथा राशन वितरण आदि प्राप्त शिकायतों का होगा निस्तारण

#हरदोई: लखनऊ मण्डल की आयुक्त कल मंगलवार को जनपद भ्रमण पर आ रहीं हैं। वह कल जनता दर्शन में प्रतिभाग करेंगी।

नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी ने अवगत कराया है कि आम जनमानस की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े मामलों के अनुश्रवण हेतु आयुक्त लखनऊ मण्डल डा. रोशन जैकब 1 अगस्त 2023 दिन बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत जनता दर्शन में प्रतिभाग करेगीं। इस जनता दर्शन में आयुक्त द्वारा आम जनमानस की दैनिक जीवन से जुड़ी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सड़क, आवास, अवैध एवं विवादित अवैध भूमि कब्जा, पेंशन तथा राशन वितरण आदि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होने संबंधित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है कि उक्त जनता दर्शन कार्यक्रम में ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Share This Article
Leave a Comment