अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में बेड़ी पुलिया से पिपरावल नाला कर्वी तक मार्ग के किनारे नाला निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को निर्देश दिए कि पैकेज एक बेड़ी पुलिया से नाला का कार्य शुरू कराया गया है। इसके साथ ही पिपरावल नाला की तरफ से भी कार्य शुरू कराए ताकि कार्य में तेजी आ सके। निर्माण में मशीनरी के साथ-साथ मजदूरों से भी कार्य कराया जाए। ताकि पेयजल, विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, जो ठेकेदार है उसे निर्देश दे कि संबंधित विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों से संपर्क स्थापित करके कार्य को कराएं। ट्रैफिक चैराहा से पटेल तिराहा तक जो रोड का चैड़ीकरण हो रहा है उसमें नाला व इंटरलॉकिंग की डिजाइन बना ले तथा बेड़ी पुलिया से पिपरावल नाला तक दोनों तरफ का लेआउट बनाएं तथा नाला के कार्य को तेजी से कराएं। इसके बाद इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू कराएं। खोह रेलवे ब्रिज के संबंध में अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग ने बताया कि रेलवे से डिजाइन स्वीकृत कर दी गई है विभाग में आरओ स्तर पर कार्यवाही लंबित है, जल्द कार्य शुरू होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जो मंदाकिनी गंगा का पुल कर्वी में निर्माण कराया जाना है, उसका भी डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाए। अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि जहां से पेयजल की पाइप लाइन पड़ी है, उसको मार्क करा दें ताकि नाला का कार्य पाइपलाइन के बाद कराया जा सके। अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि आप अपने कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाएं। इसी प्रकार जल संस्थान भी व्यवस्था करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कर्वी से कहा कि जल संस्थान का इस कार्य में सहयोग करें ताकि सड़क के दोनों तरफ कार्य को तेजी से कराया जा सके और विद्युत तथा पेयजल को लेकर किसी भी प्रकार की आम जनमानस को कोई समस्या न हो।
बैठक में उप जिलाधिकारी कर्वी राजबहादुर, अधिशासी अभियंता विद्युत आर एस वर्मा, जल संस्थान, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लालजी यादव सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी मौजूद रहे।