स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ करवाई जा रही फॉगिंग
ब्लॉक मीरगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज की स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिदिन दो ग्रामों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बुखार की जांच की जा रही है ।
आज गुरुवार को मीरगंज ब्लॉक के ग्राम सुजातपुर एवं ग्राम गुगई में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए ।
ग्राम सुजातपुर में बुखार के 70 मरीज मिले एवं ग्राम गुगई में बुखार के 123 मरीज़ मिले।
सभी मरीजों की मलेरिया की एवं डेंगू की एन एस 1 की जांच की गई ।
ग्राम गुगई मे मलेरिया एवम डेंगू एन एस 1की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई ।
ग्राम सुजातपुर मे दो डेंगू संदिग्ध मरीजों के रक्त के नमूने पुष्टि के लिए जिला अस्पताल भेज दिए गए हैं।
लार्वा साइड की दवा छिड़काव

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार ने बताया कि खंड विकास अधिकारी मीरगंज को लार्वा साइड की दवा उपलब्ध करा दी गई है जिसका सभी ग्रामों में छिड़काव हो चुका है।
इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज के द्वारा अब तक 21 ग्रामों में फागिंग करवाई जा चुकी है ।
ग्राम सुजातपुर एवं गुगई के स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ विपुल कुमार , डॉ सुनील कुमार , सी एच ओ विक्रांत , पल्लवी , मोहित , ज्योति का सहयोग रहा ।