खाद सुरक्षा टीम ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्व जांच जारी

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 03 at 8.11.05 AM

रमेश कुमार पाण्डे

खाद्य पदार्थों के लिए नमूने,भेजे गए भोपाल

जिला कटनी – आगामी त्यौहारों, ग्रीष्म ऋतु एवं आमजन के स्वास्थ्य को दखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले की खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने गुरुवार को खाद्य पदार्थों के विक्रय प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की।

कलेक्टर श्री प्रसाद के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा होली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से वेजीटेबल ऑइल, गुड़, नमक, बिस्किट, पोहा, धनिया पाउडर, पास्ता, मूंगदाल, बेसन, गाय का घी, पनीर, चीज, दूध, पेड़ा, बर्फी, शक्कर, नमकीन तथा बर्गर में उपयोग होने वाले अल्फा सेफ च्वाइस का नमूना लिया जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल जांच हेतु भेजे गये। जांच परिणाम प्राप्त होने के पश्चात् खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार कार्यवाही की जावेगी। खाद्य प्रतिष्ठानों पंजाब किराना पठरा, ज्योति किराना पठरा, सोना किराना एन.के.जे., विजय किराना एंड जनरल स्टोर एन.के. जे. राधाकृष्ण सुपर मार्केट, डोमीनोज पिज्जा, अंजनेय स्वीट्स, फेयर प्राइस, कृष्णा डेयरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोलू स्वीट्स माधवनगर गेट से नमूने की कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, ओमप्रकाश साहू एवं ब्रजेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a Comment