National Voters Day पर आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में विधायक राठौर हुए शामिल
भितरवार। भितरवार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौड़ भितरवार व चीनोर के शासकीय महाविद्यालय में National Voters Day पर भारतीय जनता पार्टी मंडल एवं युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नमो नव मतदाता सम्मेलन में शामिल हुए साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के National Voters Day पर युवाओं के संवाद को लेकर आयोजित वर्चुअल प्रसारण से जुड़ते हुए युवाओं में विकसित भारत की संकल्पना लेकर जोश भरने का काम किया।
गुरुवार 25 जनवरी National Voters Day के अवसर पर नगर के शासकीय महाविद्यालय में भाजपा मंडल व युवा मोर्चा द्वारा वरिष्ठ नेतृत्व के आवाहन पर नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन क्षेत्र के भाजपा विधायक मोहन सिंह राठौर के मुख्य आथित्य में किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक राठौर, नगर परिषद अध्यक्ष बलदेव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी अमिताभ सिंह हरसी, महाविद्यालय जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रदीप महेश्वरी, उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह रावत, महाविद्यालय प्राचार्य, हेमंत सिंह रावत, उदयभान सिंह रावत, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा यादव आदि के द्वारा मां सरस्वती का पूजन करते हुए सम्मेलन का शुभारंभ किया।
इस दौरान कई नव मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र भी प्रदान अतिथियों के द्वारा किए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित नव मतदाताओं और भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक श्री राठौर ने कहा कि भारत में National Voters Day हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत की प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो नव मतदाता अब मतदाता सूची में अपना पंजीयन करा चुके हैं उन्हें लोकसभा 2024 के निर्वाचन में बढ़-चढ़कर भाग लेना है और देश के सर्वांगीण विकास में भागीदार बनना है। उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा युवाओं के जीवन स्तर में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए 36 साल बाद नई शिक्षा नीति लाई गई है जिसमें आईआईएम और आईआईटी बने हैं। डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, एयरोस्पेस और ड्रोन सेक्टर तेजी से देशभर में विकास कर रहा है।
युवाओं को योजनाओं से लगातार फायदा पहुंच रहा है और निकट भविष्य में भी अन्य योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचेगा। शादी का की प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य पर काम करना शुरू कर दिया है ऐसे में आपका वोट यह तय करेगा कि भारत की दिशा क्या होगी। जिस तरह 1947 से 25 साल पहले भारत के नौजवानों पर देश को स्वतंत्र करने का दारोमदार था, उसी तरह 2047 तक यानी 25 सालों में आप पर विकसित भारत के निर्माण की जिम्मेदारी है इसीलिए उस जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी नव मतदाता अपनी सहभागता दिखाएंगे।
National Voters Day के अवसर पर एसडीएम ने अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई तथा नव मतदाताओं को बधाई दी
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में चल रहे सशक्त सरकार में अपने विश्वास को अटल रखने की सभी को अपील करते हुए शपथ दिलाते हुए सभी नव मतदाताओं को बधाई दी और प्रधानमंत्री का लाइव वर्चुअल प्रसारण देखा और सुना गया। इसी प्रकार चीनौर स्थित शासकीय महाविद्यालय में भी नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन विधायक श्री राठौर के मुख्य आथित्य में और भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बेताल सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश जैन, चीनौर मंडल अध्यक्ष राकेश शिवहरे, युवा नमो मतदाता विधानसभा प्रभारी अजीत यादव, दद्दू चतुर सिंह गुर्जर, सूर्यभान सिंह पवैया, रनजीत सिंह रंधावा, सनी सरदार, सतनाम सिंह, राजपाल सिंह गुर्जर, पार्षद रघुवीर सिंह यादव, विजेंद्र यादव, लेखराज यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।
National Voters Day के अवसर पर भितरवार तहसील प्रांगण पर मानव श्रृंखला बनाकर एसडीएम देवकीनंदन सिंह द्वारा सभी शासकीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों को सामूहिक रूप से मतदान के प्रति जागरूक रहकर श्याम मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान को लेकर प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित की गई शपथ दिलाई गई। इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार धीरज सिंह परिहार, नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
See Our Social Media Pages
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
Twitter:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़ें – Bhitarwar अनुविभाग में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान आधारित प्रदर्शनी लगाई