कांग्रेस ब्लॉक शहर अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 19 at 4.50.08 PM

राजेंद्र राठौर
_______
बैठक पश्चात महू गोलीबारी में मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया
_______
झाबुआ: स्थानीय विधायक कार्यालय झाबुआ में जिले के समस्त ब्लॉक कांग्रेस उप ब्लॉक कांग्रेस व शहर कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई जो आगामी विधानसभा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ कमेटी सेक्टर प्रभारी मंडलम अध्यक्षों बूथ बीएलए व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर विचार विमर्श हुआ
बैठक विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव निर्मल मेहता पूर्व विधायक जेवियर मेडा जिला संगठन मंत्री जसवंत भाबर जिला बूथ कमेटी प्रबंधन अध्यक्ष यशवंत पवार कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल के आतिथ्य मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आयोजित हुई. WhatsApp Image 2023 03 19 at 4.50.07 PM
बैठक में सभी अतिथियों ने ब्लाक कार्यकारिणी विस्तार एवं ब्लॉक स्तर के पंचायत के फलियो नगर के वार्ड मोहल्लो की कमेटियां गठित कर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया वही निर्वाचन नामावली प्रकाशन के पूर्व प्रत्येक बूथ स्तर की नामावली का गहन विश्लेषण कर फर्जी मतदाताओं की सूचियां निर्वाचन आयोग को प्रस्तुत करने वह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नामावली प्रभारी नियुक्त करने संबंधी निर्णय लिया गया पार्टी के रिक्त मोर्चा संगठन प्रकोष्ठ कांग्रेस विभाग मैं नियुक्तियां कर पार्टी कार्यकर्ताओं को जवाबदारी देने के साथ थांदला पेटलावद नगर अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए भी चर्चा हुई वही नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शहर अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी शीघ्र गठित करने के लिए निर्देश दिए गए जो 15 दिवस में कार्यकारिणी प्रस्तुत करेंगे
आगामी माह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगमन की रूपरेखा तय की गई
इस अवसर पर समस्त अध्यक्ष गणों ने अपने विचार प्रकट किए तत्पश्चात महू में पुलिस गोलीबारी में मृत आदिवासी भैरू सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखा गया
इस अवसर पर पेटलावद ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश मुथा सारंगी अग्नि नारायण सिंह मेघनगर यामीन शेख थांदला गेंदाल डामोर राणापुर मथी यास भूरिया रामा फतेह सिंह पारा केमता डामोर झकनावदा दीपक चारण झाबुआ कान्हा गुंडिया झाबुआ शहर जितेंद्र सिंह राठौर राणापुर शहर दिनेश गाहरी कल्याणपुरा सुरेंद्र गर वाल खवासा भुर सिंह बोरी गार सिंह अमलियार दिलीप भूरिया नब्बू सिंह नंदलाल मेड मोइनुद्दीन आदि बैठक में उपस्थित थे बैठक का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल ने किया आभार प्रकट जितेंद्र शाह ने व्यक्त किया

Share This Article
Leave a Comment