के के शर्मा
भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित –
प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा – इस बार भितरवार से भी उखाड़ेंगे कॉंग्रेस को
कॉंग्रेस की 15 माह की सरकार में विकास कार्य हुआ हो तो बताएं वर्तमान विधायक पर साधा गृहमंत्री ने निशाना —
– बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में नगर के हरसी रोड स्थित मधुवन गार्डन में आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता ग्वालियर क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के द्वारा की गई तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा रहे । गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के भितरवार आगमन पर नगर में जगह जगह भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा जोर शोर से गृहमंत्री मिश्रा का स्वागत किया तो वहीं डॉ मिश्रा ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन की शुरूआत की और बैठक में मौजूद हजारों कार्यकर्ता को सम्बोधित करते हुए गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को अंतर्मुखी बनना होगा तभी प्रदेश में हम प्रदेश में पांचवीं बार भाजपा की सरकार बना पाएंगे । गृहमंत्री डॉ मिश्रा ने कॉंग्रेस को जमकर आड़े हाथ लिया और कहा कि प्रदेश में कॉंग्रेस की सरकार ही ऐसी सरकार है जो लिखित में झूठ बोलती है जिसका उदाहरण पिछले 15 माह में बनी कॉंग्रेस सरकार के घोषणा पत्र में आप सबने देखा है चाहे वो किसानों का कर्ज माफी का वादा हो या बेरोजगार युवाओं के खाते में चार हजार रुपये की राशि । क्या इसका लाभ किसी को मिला , अगर मिला हो तो बताएं । कॉंग्रेस हमेसा तुष्टिकरण की राजनीति करती है । वहीं उन्होंने क्षेत्रीय विधायक पर भी निशाना साधते हुये कहा कि जब कॉंग्रेस की 15 माह के लिए सरकार बनी तो बस सड़क पर रेत के डंपर दिखाई दिए इन 15 माह में कोई विकास कार्य हुआ हो तो बताएं । गृहमंत्री डॉ मिश्रा सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाते हुए पांचवी बार मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाकर इतिहास बनाने की बात कही । इस अवसर पर क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं ग्वालियर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी और गरीबों तक लाभ पहुंचाने की बात कही । सम्मेलन के दौरान कुछ नेता एवं आमजन ने गृहमंत्री मिश्रा के समक्ष भाजपा की सदस्यता भी ली । इस अवसर पर भाजपा के ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।