रमेश कुमार पाण्डे
- विजयराघवगढ़ कांग्रेसियो ने लगाया नगर परिषद पर द्वेष भावना का आरोप कांग्रेस नेत्री सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन सौंपकर कलेक्टर को कराया अवगत
- मांगे पूरी न होने पर बड़े प्रदर्शन कि दी गई चेतावनी मैहर बरही मार्ग को लेकर भी कलेक्टर से किया गया जिक्र कलेक्टर श्री प्रसाद ने दिया आस्वासन
जिला कटनी – चुनावी वर्ष चलते ही नेता सक्रिय हो गए हैं क्षेत्र कि समस्याओ को लेकर शासन प्रशासन को अवगत कराना भी सुरु कर दिया गया है वो चाह नगर को लेकर हो चाह ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर हो हर मामले में विपक्षी अपना किरदार निभाना चालू कर दिया है इसके अलावा कार्यकर्ता भी दिखाई देने लगे हैं पहले यही कार्यकर्ता अपनी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे थे कार्यकर्ताओ द्वारा मदद मांगने के बाद भी मदद नही मिल पा रही थी अब चुनावी माहौल है एक एक कार्यकर्ता और एक एक समस्या दिखने लगी कहावत ऐसी कि चोट लगे तुझको तो दर्द मुझे होता है अब कार्यकर्ताओ को थोड़ी सी तकलीफ हो जाये तो सूचना मिलते ही मदद के लिए दुआरे पर हाथ में ज्ञापन कि कॉपी लिए विपक्षी नेता खड़े रहते हैं वो इस लिए कि प्रत्येक दल के नेताओं को कार्यकर्ताओ कि सख्त आवश्यकता जो है।
एक ऐसा ही मामला विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 92 से निकल कर सामने आया है जहां कि विपक्षी नेत्री पद्मा शुक्ला एवं विपक्षी नेता नीरज सिंह बघेल अपने दल के साथ एसडीएम कार्यालय में शासन प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन में बताया गया कि नगर परिषद विजयराघवगढ़ में एक दो व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण नही किया गया ऐसे कई हैं जो शासकीय जमीन को हथिआए हुए हैं जिनको प्रशासन अभयदान दे रहा है सिर्फ गिने चुने लोगों को वो भी द्वेष भावना पूर्वक परिषद अधिकारी द्वारा नोटिस दी जाती है सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सही जानकारी न देना बल्की शिकायत कर्ता को दबाना, कांग्रेस पार्षदो के साथ सौतेला व्यवहार करना जहां जहां से कांग्रेस पार्षद जीते हैं उन वार्डो में शासन कि महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ न देना एवं उन वार्डो में साफ सफाई न करवाना इसके साथ साथ नगर में जो सार्वजनिक शौचालय बना है उसमें ताला जड़वाना एवं जरूरत मन्दो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न दिया जाना गरीबो कि जगह रसूखदारो को शासकीय योजना लाभ दिया जाना समेत विभिन्न मांगे हैं।
इस सम्बंध में विजयराघवगढ़ विधानसभा से सन 2018 में कांग्रेस प्रत्याशी रही कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला ने बताया कि हमारे द्वारा विजयराघवगढ़ नगर परिषद को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया है नेत्री ने बताया कि नगर परिषद द्वारा पक्षपात किया जाता है परिषद द्वारा कई अनियमतायें बरती गई है वो चाह प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हो चाह एस बीएम योजना को लेकर हो परिषद मुंहदेखी कार्य कर रही है हमारे कार्यकर्ताओ का कोई काम नही हो पा रहा है सत्ता के नेताओं के इशारे पर परिषद चल रही है बताया गया कि जिनके पास रोजी रोटी का कोई साधन नही है जनपद के सामने कुछ लोगों द्वारा पान के टपरे रखें गए हैं उनको हटाने के लिए परिषद द्वारा नोटिस दी गई है इन गरीबो के टपरे गिराने के लिए मैं पूछना चाहती हूं क्या इन्ही बस के हैं और भी तो हैं ये तो गरीब हैं किसी क़दर पान लगा कर अपना व अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं विजयराघवगढ़ में ही एक से एक धनाड्यो के अतिक्रमण हैं प्रशासन यदि अतिक्रमण पर कार्यवाही ही करना चाहता है तो एक तरफ से नाप कर जिनके जिनके अतिक्रमण हैं उन सब पर कार्यवाही की जाए यदि हमारी मांगे पूरी नही की जाती तो जल्द से कांग्रेस पार्टी द्वारा क्षेत्र में ही आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन कि होगी।
गौरतलब है कि कार्यक्रम दौरान ही कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद का भी अचानक विजयराघवगढ़ आगवन हो गया कांग्रेसियो ने कलेक्टर को भी पत्र पढ़ाया और मांग की गई कलेक्टर श्री प्रसाद से कांग्रेस नेत्री द्वारा क्षेत्र कि विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई बरही मैहर मार्ग का भी जिक्र विपक्षी नेताओं ने किया जिसपर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आस्वासन दिया है।
इस दौरान कांग्रेस नेत्री पद्मा शुक्ला मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य इंजीनियर नीरज सिंह बघेल वार्ड नं 14 के जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट विजयराघवगढ़ पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद बड़गैया सिनगौड़ी ब्लॉक अध्यक्ष शरद द्विवेदी समेत अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओ कि उपस्थिति रही।