Varanasi में बड़ी धूम धाम से मनाया गया Constitution Day

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
constitution day celebrate varanasi

द्वारा संस्था परिसर Varanasi में Constitution Day मनाया गया

वाराणसी : Creative Puppet Theater Trust Varanasi द्वारा संस्था परिसर में Constitution Day मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभात फेरी से हुआ। संस्था परिसर से नटनिया दाई मंदिर तक बच्चो संग प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें संविधान से संबंधित अनेकों पोस्टर को प्रदर्शित करते हुए हर दिल में संविधान हमारा संविधान अमर रहे इत्यादि नारो का प्रयोग किया गया।

Varanasi में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ

प्रभात फेरी की पश्चात जब सभी बच्चे संस्था परिसर में वापस आए तो चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाएं । साथ ही सभी बच्चों को Constitution संबंधित कठपुतली नाटक दिखाया गया जिसमें Constitution के मौलिक अधिकारों का मंचन किया गया।

1

अंत में सभी बच्चो पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में Creative Puppet Theater Trust Varanasi के संस्थापक मिथिलेश
दुबे, अवध राज सिंह, धरमवीर सिंह, के वी जनकल्याण ट्रस्ट Varanasi के संस्थापक विशाल कुमार विश्वकर्मा संग नैंसी रावत, किशोरी लाल, अजय कुशवाहा, मनोज सिंह, दीपक सिंह, सूरज कुमार,अनिल कुमार, सुजीत कुमार, विशाल भारती उपस्थित रहे।

प्रतिभागियों में नाविका सिंह,नव्या सिंह, अन्विषा, आन्या, शिवांशी रघुवंशी अवनी राय, अनुषा चौबे, गुरु सिंह,शिवरत्न, सत्या, आदर्श,
आशू भावकी सिंह इत्यादि बच्चे उपस्थित रहे। संस्था द्वारा 18 नवंबर से 03 फरवरी तक भारतीय संविधान का 75 वा उत्सव मनाया जा
रहा हैं जिसमे शहर व गांव के स्कूलों में संविधान संबंधित प्रश्न उत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, संभाषण, प्रभात फेरी, इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जा रहा हैं

जिससे अधिक से अधिक बच्चे संविधान से Constitution जानकारी हासिल करे संविधान को लेकर जागरूक हो सके। कार्यक्रम का समापन संस्था की सचिव श्रीमती रंभा सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों व शामिल हैं।

 

Visit our social media

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़े:Jhunjhunu District में CM गहलोत से ज्यादा दिखा पायलट का प्रभाव

Share This Article
Leave a Comment