राजेंद्र राठौर
झाबुआ, पुलिस अधीक्षक झाबुआ आगम जैन के आदेश पर अवैध ताड़ी विक्रेताओं पर पुर्ण प्रतिबंध व तत्परता से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे । जिसके पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस झाबुआ, थांदला, पेटलावद के मार्ग दर्शन में सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी के द्वारा अवैध ताड़ी बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन के आदेश के पालन में
अभी तक की गई कार्यवाही
थाना राणापुर
कुल 160 लीटर ताड़ी कूल कीमती 16000 रुपए की जप्त कर कुल 10 प्रकरण 34- A आबकारी एक्ट के तहत दर्ज किए गए
थाना कोतवाली द्वारा 20 लीटर ताड़ी कुल कीमती ₹2000 जप्त कुल 02 प्रकरण दर्ज कर कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
थाना रायपुरिया
40 लीटर कुल कीमती ₹ 4000 जप्त कर कुल 04 प्रकरण दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई
थाना कल्याणपुरा
10 लीटर ताड़ी 2000 रुपए की जप्त कर कुल 01 प्रकरण दर्ज कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
इस प्रकार अभी तक कुल 17 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई लगातार आगे भी जारी रहेगी।