बहराइच उत्तर प्रदेश में कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित हुआ कन्ट्रोल रूम

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2023 07 28 at 81824 PM 2

रितेश मलिक

बहराइच 28 जुलाई। खरीफ अभियान 2022-23 के अन्तर्गत जनपद में उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण व्यवस्था की सतत् निगरानी रखने तथा जनपद के कृषकों को मांग के सापेक्ष उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण से सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिला कृषि अधिकारी, बहराइच के कार्यालय मे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिसका मो. नं. 9670896741 है। श्री कुमार ने बताया कि जनपद के कृषक सहकारी/निजी क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्र पर उर्वरकों की उपलब्धता, ओवररेटिंग/जमाखोरी, तस्करी या उर्वरकों के साथ विक्रेता द्वारा अन्य उर्वरक की टैगिंग किये जाने आदि से सम्बन्धित शिकायत को कन्ट्रोल रूम के मो.नं. 9670896741 के साथ-साथ मो. नं. 9984145705, 9839701048 व 7839882245 पर प्रत्येक कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं। कन्ट्रोल रूम प्रत्येक कार्य दिवस मे क्रियाशील रहेगा तथा कृषकगण की समस्याओं का त्वरित समाधान स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से कराया जायेगा।

 

Share This Article
Leave a comment