अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने शनिवार को मंडी परिषद कर्वी पहुंचकर पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान तहसील कर्वी अंतर्गत ग्राम पंचायत बालापुर खालसा के कृषक मोतीलाल सिंह द्वारा गेहूं बेचा जा रहा था। जिसमें जिलाधिकारी ने कृषक मोतीलाल सिंह से जानकारी कि आपके पास कितना गेहूं है तो कृषक ने बताया कि उसके पास 50 कुंतल है। डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा ने जिलाधिकारी को बताया कि पूरे जनपद में 37 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए गए हैं। जिसमें कर्वी मंडी परिषद में इस केंद्र में जनपद में प्रथम किसान द्वारा गेहूं बेचा जा रहा है। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ से कहा कि चना, मसूर के क्रय केंद्र खोलें जाने के लिए पत्राचार किया जाए। सभी क्रय केंद्रों में पीने का पानी, छाया, छन्ना, जाली आदि रखरखाव सही ढंग से होना चाहिए। किसी भी किसान को कोई समस्या गेहूं बेचने में नहीं होना चाहिए, समय से किसानों का भुगतान किया जाए यह आप लोग सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, डिप्टी आरएमओ अविनाश चंद्र झा, सचिव मंडी समिति विपुल कुमार, केंद्र प्रभारी राम छबीले आदि मौजूद रहे।