आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर भ्रष्टाचार को पूरी तरह किया जाएगा खत्म
Nissing Haryana में 07 अक्तूबर को आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता आरती रानी ने पार्टी का प्रचार करते हुए कहा कि Delhi, Punjab की तरह Haryana में भी हर महीने हर घर को बिजली मुफ्त दी जाएगी।
Haryana के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। कार्यकर्ता आरती रानी और पानीपत महिला विंग की जिला अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि दिल्ली की तरह हर गांव और वार्ड में मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा।
इसके साथ सभी सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल खोले जाएंगे। दिल्ली की तरह सभी दवाइयां मुफ्त दी जाएंगी। टेस्ट और ऑपरेशन मुफ्त किए जाएंगे।
Haryana में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा
किसी भी सरकारी दफ्तर में काम कराने के लिए आपको दफ्तर में नहीं जाना पड़ेगा। दिल्ली की तरह एक फोन नंबर जारी करेंगे, आप उस फोन पर कॉल करके अपना काम बताएंगे। सरकारी कर्मचारी घर पहुंचकर आपका काम करके जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके साथ हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। हरियाणा के हर बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी। दिल्ली की तरह सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा और प्राइवेट स्कूलों में फीस को नहीं बढ़ने दिया जाएगा।
सभी कच्चे शिक्षकों को पक्का किया जाएगा। शिक्षकों के सभी खाली पद भरे जाएंगे।