Cow Protection दल झुंझुनूं ने गौ तस्करो के चंगुल से करवाया गऊ माता को मुक्त

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
2 Min Read
Cow Protection दल ने गाय को गौतस्करों से मुक्त कराया
Cow Protection दल ने गाय को गौतस्करों से मुक्त कराया

Cow Protection दल झुंझुनूं ने गौ तस्करो के चंगुल से  गऊ माता को मुक्त करवाया

झुंझुनू। Cow Protection दल के जनपद संयोजक प्रवीण स्वामी को फोन पर सुचना मिली कि जेजुसर गांव के स्कूल खेल मैदान में कुछ लोगों द्वारा एक ट्रक में गौवंश को मुंह व पैर बांधकर ठूस ठूस कर भरा जा रहा है उक्त गौ वंश को इन व्यक्तियों द्वारा गौकसी के लिए बूचड़खाने ले जाया जाएगा।

सूचना पाते ही Cow Protection दल की टीम जेजुसर गांव के स्कूल खेल मैदान में पहुंची तो Cow Protection दल को देखकर ही गऊ तस्कर ट्रक को छोड़कर भाग गए गऊ रक्षकों ने ट्रक को अपने सुरक्षा में ले लिया तभी मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल जी भी जाब्ते के साथ वहां पहुंच गए।

Cow Protection दल ने गाय को गौतस्करों से मुक्त कराया
Cow Protection दल ने गाय को गौतस्करों से मुक्त कराया

पुलिस की मौजूदगी में ट्रक के तिरपाल को खोलकर देखा गया तो उक्त ट्रक में बेरहमी से गौवंश भरा हुआ था पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त कर मुकुंदगढ़ स्थित कामाख्या मां शैलेंद्र बाबा कामधेनु सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित गऊशाला में ले जाया गया जहा अघोरी बाबा शैलेंद्र नाथजी की देखरेख में गौवंश को ट्रक से निकाला गया उक्त ट्रक में चौदह गौवंश ज़िन्दा व एक गौ वंश मृत मिला।

मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल जी द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी जांच जारी है उक्त कार्यवाही में गौ रक्षक प्रवीण स्वामी,अजीत जखोडा, सुरेन्द्र बंशीवाल, तुलसी स्वामी, मुकेश सैनी, गोपाल पुजारी,सोनू पुरोहित, विजय टेकरीवाल, नवलगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहा शिवनाथ सिंह, आदि गऊ रक्षक मौजूद रहे उक्त अभियान में पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।

चंद्रकांत बंका, झुंझुनू

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें –Rocket Ball संघ राजस्थान के द्वारा साधारण सभा का आयोजन

Share This Article
Leave a Comment