झुंझुनू। क्रिकेट वल्र्डकप के पहले सेमीफाइनल पर सट्टा लगाने वाले एक सटोरिऐ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब सटोरिए को दबोचा तब वह सेमीफाइनल भारत वर्सेज न्यूजीलैंड मैच पर सट्टा खेल रहा था। खेतड़ीनगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि पर मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात को बुहाना डीएसपी रामप्रकाश मीणा एवं झुंझुनू स्पेशल टीम इंचार्ज वीरेंद्रसिंह यादव के संयुक्त नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए बुहाना से सिंघाना रोड पर कलाखरी हाल बुहाना निवासी मनदीप शर्मा भारत वर्सेज न्यूजीलैंड क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले में सट्टे की खाईवाली कर रहा है।
मुखबिर की सूचना पर मनदीप शर्मा के मकान पर पहुंचकर तलाशी ली गई तो मौके पर भारत व न्यूजीलैंड क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल मैच पर सट्टेकी खाईवाली करते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से सट्टे की खाई वाली में काम लेने वाले उपकरण जिसमें आठ मोबाइल फोन, दो लेजर बुक, एक एलईडी, एक एयरटेल सैटअप बॉक्स, केलकुलेटर, 4200 रुपए नगद व 10 रजिस्टर जिसमें सट्टे का करोड़ों रुपए का हिसाब लिखा हुआ मिला। पुलिस ने मनदीप को गिरफ्तार कर उक्त सामान जब्त कर लिया। बुहाना डीएसपी रामप्रकाश मीणा ने बताया कि आरोपी से सट्टेमें संलिप्त अन्य व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जारी है। मामले की जांच खेतड़ी नगर थानाधिकारी किरणसिंह यादव कर रहे है।
क्रिकेट पर सट्टा लगाते एक गिरफ्तार करोड़ों रुपए का हिसाब मिला-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment Leave a Comment