झाबुआ मध्य प्रदेश में पुलिस अधीक्षक द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 07 at 42616 PM 1

राजेंद्र राठौर
झाबुआ, दिनांक 07.06.2023 को कंट्रोल रूम झाबुआ में पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन द्वारा क्राइम मीटिंग ली गई। पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा करते हुए त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के उद्देश्य से सभी SDOP एवं थाना व चौकी प्रभारियों से सभी अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकाल हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये।
मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिला संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। साथ ही गुम नाबालिकों की पतासाजी व दस्तयाब कर प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया है।

WhatsApp Image 2023 06 07 at 42616 PM

साथ ही सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना/चौकी क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को बढ़ाने एवं और अधिक सतर्कता से करने के निर्देश दिए गए।
थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन, अवैध आर्म्स, जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिये।

Share This Article
Leave a Comment