बांध में डूबे सपा नेता भरत दिवाकर का शव आया बाहर-आँचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 226

पत्नी की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के दौरान बरुआ बांध में डूबे सपा नेता भरत दिवाकर का शव आया बाहर। एक सप्ताह तक रेस्क्यू के बाद भी नही एसडीआरएफ टीम नही खोज पाई थी सपा नेता का शव। बीती 14- 15 जनवरी की रात में सपा नेता भरत दिवाकर ने अपनी पत्नी मीनू उर्फ नमिता की हत्या कर बरुआ बांध में शव ठिकाने लगाने गया था जहां शव पानी मे डालते समय नाव डिसबैलेंस होकर पलट गई थी और पानी मे डूब गई थी उसके साथ ही भरत और उसका सहयोगी रामसेवक भी पानी मे चले गए थे। रामसेवक किसी तरह बचकर निकल आया था पर भरत दिवाकर डूब गया था। रामसेवक के बताने के अनुसार रेस्क्यू कर एसडीआरएफ टीम ने पत्नी मीनू का शव और नाव तो बरामबद कर लिया था किन्तु भरत का शव बरमाद नही हुआ था । आज एक सप्ताह के बाद शव पानी मे फूल कर अपनेआप ऊपर आ गया है।

Share This Article
Leave a comment