धुआंधार चल रहा रेत का अवैध कारोबार तमाशा देख रही पुलिस

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 20 at 4.35.34 PM

नदियों का सीना छलनी कर रहे माफिया

विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट अवनीश तिवारी

सिंगरौली।।माडा क्षेत्र के विभिन्न नदियों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन धुआंधार चल रहा है लेकिन इस कारोबार पर अंकुश लगाने माड़ा पुलिस का कोई प्रयास नहीं कर रही है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन रेत कारोबारियों के आगे पुलिस नतमस्तक है या फिर इन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है.

WhatsApp Image 2020 01 20 at 4.35.33 PM

आरोप भी लगाए जा रहे हैं कि इन रेत कारोबारियों से पुलिस की गारी सांठगांठ है तथा करीब 10 से 15 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर महीने लिया जाता है और इस तरह के करीब कई दर्जन ट्रैक्टर प्रतिदिन चलते हैं ऐसे में एक ओर स्थानीय नदियों का सीना छलनी तो हो ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व के रूप में भारी क्षति हो रही है फिलहाल इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई भी जिम्मेदार विभाग सामने नहीं आ रहा है यदि अति शीघ्र इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थानी नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। क्योंकि माडा क्षेत्र की नदियों का रेत बड़े-बड़े कारोबारियों के निशाने पर है माडा क्षेत्र का रेत अन्य राज्य तक पहुंच रहा है।

पुलिस पर लग रहे आरोप

माड़ा क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध कारोबार का जिम्मेदार पुलिस को ठहराया जा रहा है स्थानीय लोगों के आरोप में यदि सच्चाई है तो यह कारोबार माडा पुलिस करवा रही है बताते हैं कि माडा पुलिस ने एक सिस्टम बना रखा है इस सिस्टम के तहत जिसे भी रेत का अवैध परिवहन करना हो बेखौफ कर सकता है लेकिन प्रति ट्रैक्टर महीने माडा पुलिस को देना होगा इस शर्त का पालन करने वालों को माडा पुलिस भरपूर संरक्षण देती है

कौन है इस कारोबार का जिम्मेदार

जिस तरह से इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों के समझ में यह नहीं आ रहा है कि आखिर इस अवैध कारोबार का जिम्मेदार कौन है क्योंकि खनिज विभाग के अधिकारी क्षेत्र में आते ही नहीं है साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार भी लंबे अरसे से इस कारोबार पर सक्रिय नजर नहीं आते तब इन विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता पर भरपूर फायदा माडा पुलिस उठा रही है

लंबे अरसे से नहीं हुई कार्यवाही

एक ओर जहां माडा क्षेत्र में सैकड़ो ट्रैक्टर रेत के अवैध निकासी हर रोज हो रही है वहीं माडा पुलिस कार्यवाही करना शायद भूल ही गई है जी हां आपको बता दें कि दिखावे के लिए कभी-कभी 1,2 ट्रैक्टर पकड़कर अपनी वाहवाही बटोरने में माडा पुलिस लगी रहती है जबकि हालत यह है कि सैकड़ो ट्रैक्टर रेत लोड वाहन प्रतिदिन निकल रहे हैं और हद तो तब हो जाती है जब यह सभी अवैध लोड वाहन माड़ा पुलिस के जानकारी में गुजरते हैं

Share This Article
Leave a comment