पुलिस प्रशासन का ऑडियो हुआ वायरल-आंचलिक ख़बरें-दीपेंद्र कुमार व नवीन कुमार मिश्रा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 02 at 4.30.34 PM 1

सहरसा के पुलिस प्रशासन नोटों के बल पर बिका हुआ है जहां गरीब को न्याय नहीं मिल पाता है वही मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन की ऑडियो बनाकर किया वायरल
आर्म्स एक्ट से नाम हटाने को लेकर सदर थाना अध्यक्ष राजमणि द्वारा मांगी जा रही है व्यवस्था संबंधित हुआ था ऑडियो वायरल वायरल आडियो से पुलिस महकमे में मच गई खलबली वायरल ऑडियो में सदर थाना अध्यक्ष और दलाल युवक के बीच आर्म्स एक्ट से नाम हटाने को लेकर काफी देर तक बातचीत होती है

WhatsApp Image 2020 03 02 at 4.30.34 PMमामला दो पक्षों के बीच मारपीट का है इसमें प्रीत पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ हथियार के बट से हमला कर जख्मी करने का आवेदन सदर थाना में दिया गया था इसी मामले में आर्म्स एक्ट नहीं लगाने के लिए पैरवी दलालों के द्वारा मोबाइल फोन से किया किया जा रहा था सहरसा के पूर्व डीएसपी गणपति ठाकुर ने भी युवक की पैरवी की गुहार थाना अध्यक्ष राजमनि से किया था हाय रे बिहार सरकार हाय रे कानून व्यवस्था जो नोटों के बल पर पुलिस प्रशासन ही बिक गया हो तो औरों की क्या सवाल यह उठता है जो पुलिस प्रशासन ही पैसों पर बिके हुए हैं तो औरों का क्या सभी थाने में है दलालो का बसेरा भगवान भरोसे चल रहा है सभी थाना

Share This Article
Leave a comment