बेगुसराय जिला का कुख्यात अपराधी लक्षमण सहनी और बेगुसराय पुलिस के बीच आँख मिचौनी का खेल जारी है । पुलिस डाल डाल तो लक्षमण साहनी के बीच पात पात का खेल चल रहा है ।जिला का टॉप मोस्ट थ्री अपराधी लक्ष्मण सहनी जिसपर हत्या , लूट सहित दर्जनों संगीन मामले दर्ज है बर्षो से पुलिस के गिरफ्त से बाहर है और आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है । खास बात ये है कि जब भी पुलिस को इसके संभावित ठिकाने पर छापेमारी करती है इसके पहले लक्षमण सहनी फरार हो जाता है । बीती रात
को भी पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मण सहनी चेरियबरियारपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में छिपा हुआ है । जिसके बाद एस पी अवकाश कुमार खुद अधिकारियो के साथ रात एक बजे से रात सुबह चार बजे तक संभावित इलाके में छापेमारी एसपी अवकाश द्वारा करती रही पर पुलिस के हाथ कुछ नही आया । कुल मिलाकर अपराध की दुनिया का एक बड़ा चेहरा लक्षमण सहनी पुलिस को लगातार चकमा देने में एक बार फिर कामयाब हो गया ।