जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने अपने भाई व भतीजे को ईंट पत्थर से पीटा

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 55

बेगूसराय में आज मामूली जमीनी विवाद में अपने ही चचेरे भाई ने चचेरे भाई तथा भतीजे की ईंट पत्थर से जमकर पिटाई कर दी जिससे दोनों पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां महावीर सिंह की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने पटना के लिए रेफर कर दिया। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के मकर दही बहियार की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार महावीर सिंह अपने खेत में बुवाई कर रहे थे उसी वक्त रामनाथ सिंह एवं माधव सिंह खेत पर जा पहुंचे तथा महावीर सिंह की पिटाई करने लगे । प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बात की सूचना महावीर सिंह के घर पर दी । अपने पिता की पिटाई की बात सुनकर पुत्र गोपाल सिंह दौड़े-दौड़े खेत पर आए लेकिन उन लोगों ने इन्हें भी पकड़कर ईट पत्थर से पिटाई शुरू कर दी । लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बावजूद 9 घंटे तक पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई तथा अभी तक मामला भी दर्ज नहीं किया गया है । फिलहाल परिजनों के द्वारा महावीर सिंह को बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया है ।

Share This Article
Leave a Comment