अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घर में घुसकर मां बेटे को गोली मारकर छलनी किया

News Desk
By News Desk
2 Min Read
maxresdefault 85

बेगूसराय में अपराधियों का तांडव सीमा पार । अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घर में घुसकर मां बेटे को गोली मारकर छलनी कर दिया हालांकि बेगूसराय के लिए यह कोई नई बात नहीं रह गई है । मासूम पुत्र के सामने ही हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया है। पिता एवं दादी की हत्या देख स्तब्ध रह गए बच्चे । मूकदर्शक बन मासूम अपने पिता के हत्यारों और पिता को देखते रह गया। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के बिहार मक्ससपुर की है जहां अपराधियों ने बीती रात एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए मां और पुत्र को गोली मार दी जिसमें पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 55 वर्षीय मां निर्मला देवी गंभीर रूप से घायल है ,जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना एफसीआई थाना क्षेत्र के मकससपुर टोला की है। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों के द्वारा मृतक अमरजीत कुमार उर्फ बुधो को अवैध ढंग से शराब बेचने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिसके लिए अमरजीत तैयार नहीं था। रात तकरीबन 12:00 बजे लगभग एक दर्जन अपराधी अमरजीत कुमार के घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। जिसमें अमरजीत कुमार को 15 से अधिक गोली लगी है जबकि अमरजीत की मां को तीन गोली लगी है । परिजनों का आरोप यह है कि एके-47 से लैस होकर अपराधी घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर देती है और जरा भी पुलिस का भय नहीं दिख रहा है ।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल एफसीआई थाने की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे । फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Share This Article
Leave a Comment