प्रमोद मिश्रा
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ तहसील अंतर्गत, ग्राम पंचायत बोझ के मजरा अरवारी नौढिया में स्थित मलय द्विवेदी जी के फार्म हाउस में आज सुबह 9:30 11000 केवी की तार टूट कर नीचे गिर गई। जिससे खेत में और बाग में आग लग गई। जिसमें कुछ चने की फसल का नुकसान 4 पेड़ आम, 7 पेड़ सागौन, दो शीशम और नीम के पेड़ जल गए। मलय द्विवेदी जी के फार्म हाउस में पहली बार आग नहीं लगी है, विगत वर्षों से ऐसे ही तीन बार 11000 लाइन का तार टूट चुका है, और आगजनी की घटनाएं भी विगत वर्षों में हो चुकी हैं। वहां पर मलय द्विवेदी जी की गौशाला भी स्थित है, जहां पर गौ सेवा संरक्षण और सुरक्षा की जाती है ।
लेकिन पूरा 35 वीघा इकट्ठा फार्म हाउस होने के कारण संयुक्त रूप से ऐसी घटना से आग कभी भी गौशाला तक पहुंच सकती है, जिससे मलय द्विवेदी जी को काफी क्षति पहुंच सकती है । घटनास्थल पर देखा जाए तो, 11 केवी के तीन तार जॉइंट वैसे ही बने हैं, जो 3 बार टूट कर आगजनी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। मलय द्विवेदी जी के फार्म हाउस में हरिशंकर मिश्रा, शिवकुमार ,सुखदेव राम लखन यादव आदि लोगों ने आग को बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया। अतः मलय द्विवेदी का कहना है कि, मुझे मुआवजा नहीं चाहिए, विद्युत विभाग को मेरे 100 फुट अंदर फार्म हाउस से खंभे तार हटाकर, हाईवे के 75 फुट दूरी पर गाड़ दिए जाएं, तो मेरे फार्म हाउस से भी निकल जाएंगे। और मेरे यहां आगजनी की घटना भी होना बंद हो जाएंगी, अतः विद्युत विभाग को कुछ भौगोलिक दशा पर तकनीकी अवस्था को ठीक कर, आगजनी की घटनाओं को रोकने का काम कर सकता है।