दीपक विश्वकर्मा
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली से जहां चैत्र नवरात्र की शुरुआत बुधवार से हो गई है. और आज माता बिरासिनी देवी मंदिर में सत्यमी मनाई जा रही, यहां देश-विदेश सहित प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच रही है. वहीं मां बिरासिनी देवी मंदिर में आ रहे श्रद्धालु के दर्शन प्रसाद की व्यवस्था को लेकर, मां बिरासिनी सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा अनोखी पहल की जा रही है. बता दे कि मां बिरासिनी सेवा समिति के द्वारा मंदिर परिसर में 9 दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.
साथ ही समिति के द्वारा, आने वाले बुजुर्ग श्रद्धालु दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर का ले जाने और पहुंचाने के लिए, बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से ई रिक्शा की सुविधा समिति के द्वारा निशुल्क की गई है. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के जूते चप्पल रखने की व्यवस्था भी समिति के द्वारा की गई है. साथ ही नगर में पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. मां बिरासिनी धाम सेवा समिति के द्वारा रामनवमी में बैठकी के प्रथम दिन से अन्नपूर्णा कलश यात्रा निकालकर कन्या भोजन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन, पूरे 9 दिन तक किया जाएगा. साथ 30 अप्रैल को मां बिरासिनी सेवा समिति सदस्यों ने जवारे विसर्जन के दिन आकर्षण भगवान श्री राम जी हनुमान जी माता काली जी की झांकी निकाली जाएगी. जो कि मां बिरासिनी देवी मंदिर से प्रारंभ होकर के, नगर भ्रमण करते हुए, प्राचीन सगरा तालाब में जवारे विसर्जन के साथ संपन्न होगी.