मौसमी बीमारियों के नियंत्रण हेतु शहरी ए.एन.एम. की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 06 28 at 5.36.03 PM

झाबुआ, 28 जून, 2022। वर्षाकाल में मौसमी बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुन्या रोग के अधिक प्रसार की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय जिला झाबुआ के कक्ष में मुख्य चिकित्सा एंव स्वा. अधिकारी झाबुआ डॉ.जे.पी.एस.ठाकुर की अध्यक्षता में डेंगू,मलेरिया,चिकुनगुन्या रोग के नियंत्रण, एंव मौसमी बीमारियो के प्रसार की रोकथाम हेतु कार्ययोजना के संबंध में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी दिनेश्वर सिंह सिसोदिया,जिला व्हीबीडी सलाहकार जितेन्द्र बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलौई एंव समस्त शहरी ए.एन.एम. उपस्थित रही । डॉ.ठाकुर,मु.चि.एंव स्वा.अधिकारी झाबुआ द्वारा समस्त शहरी क्षैत्र की ए.एन.एम. के कार्य का निरीक्षण कर निर्देशित किया गया कि शहर के प्रत्येक वार्ड में नियमित रूप से भ्रमण कर बुखार रोगियों की खोज कर जांच एंव उपचार कार्य समयसीमा में करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें । अपने भ्रमण के दौरान पर्याप्त मात्रा में मलेरिया निरोधक औषधि की उपलब्धता एंव घर-घर जाकर लार्वा सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया ।
कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी सिसोदिया द्वारा भी शहरी ए.एन.एम. को अपने भ्रमण के दौरान बीमारीयों के नियंत्रण हेतु आवश्यक सुझाव एंव भारत सरकार की राष्ट्रीय दवा नीति-2013 के अनुरूप मलेरिया बुखार रोगियों के ईलाज देने के संबंध में निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान अपने घरों में मच्छर जाली लगवानें, रात एंव दिन को सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने, घरों में पानी के कंटेनरों की साप्ताहिकी रूप से नियमित साफ-सफाई ,अपने घरों के आस-पास पानी को जमा न होने देने,घरों के छतों पर बेकार टायर, फुलदान,गमलों पर अनावश्यक पानी को जमा न होने देने एंव जमा हुए पानी को निकाल देंनें हेतु शहरीवासियों को प्रेरित किये जाने की सलाह दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
संदेशः- हर वोट कीमती, हर निकाय महत्वपूर्ण।

Share This Article
Leave a Comment