छत पर खेलने के दौरान पांच वर्षीय बच्ची गिरकर घायल-आंचलिक ख़बरें

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

बछवाड़ा(बेगूसराय)
प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित सूरो गांव के वार्ड संख्या 14 निवासी रंजय महतो कि पांच वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी सोमवार की दोपहर खेलने के दौरान छत से गिरकर बुरी तरह से घायल हो गयी। ग्रामीणों ने घायल बच्ची को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में कराया भर्तीकराया गया। जहां डॉ के द्वारा बच्ची का ईलाज किया जा रहा है। बताते चले कि कोरोना वायरस का खौप इतना बढ़ गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे को घर के अंन्दर ही रखते है। परिजनों ने बताया कि उक्त बच्ची अपने घर के छत पर खेल रही थी। वही छत में घेरा नही होने के कारण खेलते-खेलते छत से निचे गिर गयी। छत से गिरते ही बच्ची बेहोश हो गयी जिसे देखकर आस पड़ोस समेत घर के लोग दौर पड़े। स्थानीय लोगो की मदद से उसे ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया। डॉ जीवछ साह ने बताया कि बच्ची का ईलाज किया जा रहा है उक्त बच्ची खतरा से बाहर है।

Share This Article
Leave a Comment