कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग़ाज़ीपुर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक श्री डॉ0 ओ0पी0 राय, विशिष्ट अतिथि भारतीय मूल के दोहा (क़तर) निवासी व मशहूर ग़ज़ल-गो श्री अब्दुल ख़ैर साहब, फसिहुज़्ज़मां साहब, तुफ़ैल अहमद साहब, ग़ुलाम साबिर साहब तथा सा रे गा मा प्रोग्राम में चैंपियन, सुपरस्टार सिंगर सोनी टीवी व ज़ी टीवी के मशहूर बाल कलाकार मु0 अहमद वारसी खां (13 वर्ष) व अलीशा वारसी (16 वर्ष) एवं देश के प्रसिद्ध तबला वादक दीपक जी थे।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की छात्रा रिफ़त आलिया ने तिलावते क़ुरआन से, छात्र आलोक कुमार ने सूरह फ़ातिहा व नात पढ़कर एवं अजय बिन्द ने इस्तक़बालिया गीत पेश करते हुए किया। कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने गुलपोशी करके व गुलाब का फूल देकर किया।
DIOS डॉ0 ओ0पी0 राय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को तराशने व निखारने की ज़रूरत है जो कि समर कैंप की वजह से सम्भव है। इसमें छात्र-छात्राओं को खेल का मैदान व कार्यक्रम मंच पूरी तरह सौंप देने से वे स्वतंत्र रूप से सभी पदभार जैसे- संचालन, प्रस्तुति, कमेंट्री, अभिनय, आदि को व्यावहारिक तौर पर सिखते हैं।
आज के रंगा-रंग कार्यक्रम में देश-विदेश के मशहूर कलाकारों की प्रस्तुति से महफ़िल जगमगा उठा।
वरिष्ठ ग़ज़ल-गो जनाब अब्दुल ख़ैर साहब ने अपनी ग़ज़ल पेश करके महफ़िल में चार चांद लगा दिया तो वहीं जनाब फसीहुज़्ज़मां साहब ने अपनी आवाज़ से सितारे बिखेर दिये। जनाब ग़ुलाम साबिर साहब ने तो प्रधानाचार्य श्री मु0 ख़ालिद अमीर रचित ग़ज़ल को स्वर देकर महफ़िल में जोश भर दिया। और तो और मशहूर बाल कलाकारों अलीशा वारसी व मो0 अहमद वारसी ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित श्रोताओं का दिल जीत लिया और अपने इस गतिविधि से छात्र-छात्राओं को अपने जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित भी किया।
अन्त में अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य मु0 खालिद अमीर ने संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति में यह तय किया गया है कि छात्र-छात्राओं के टैलेंट को पहचाना जाय और उसे प्रोत्साहित किया जाये। ज़रूरी नहीं कि सभी सिर्फ डॉक्टर एवं इंजीनियर ही बनें।
इस कार्यक्रम के दौरान तस्नीम फ़ारूक़ी, मनोज कुमार यादव, सुनील कुमार प्रजापति, अमरजीत कुमार बिन्द, मु0 रफी, इश्तियाक हुसैन, अबुल कैश, मु0 कमाल, जावेद अंसारी, शहाबुद्दीन तैयब, विनोद सिंह यादव, शहाब शमीम, शाहजहां खां, आरिफ खां, मुर्शीद अली, आदि लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम की प्रेस-विज्ञप्ति कॉलेज के अंग्रेजी प्रवक्ता मनोज कुमार ने तैयार किया तथा संचालन उर्दू शिक्षक डॉ0 लईक अहमद सिद्दीकी व हिंदी प्रवक्ता शम्स तबरेज़ खां ने संयुक्त रूप से किया।