Cultural Heritage को सहेज रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार कर रहे प्रयास

Aanchalik khabre
5 Min Read
Cultural Heritage को सहेज रखने
#image_title

हरियाणा की Cultural Heritage को सहेज को रखने के उद्देश्य से कार्य कर रही है सरकार:रंजिता

युवा पीढ़ी को सक्षम व कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति भी दिया जा रहा है बढ़ावा,मानद सचिव रंजीता मेहता ने बाल महोत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में की शिरकत
hariyana ke sangrhaly v
कुरुक्षेत्र 20 अक्टूबर हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की Cultural Heritage एक अद्भुत Heritage है। इस विरासत को सहेज को रखने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल लगातार प्रयास कर रहे है।

गीता जयंती समारोह को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव Cultural Heritage का दर्जा दिया

इसी उद्देश्य को लेकर जहां कुरुक्षेत्र के एक छोटे से गीता जयंती समारोह को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का दर्जा दिया, वहीं अंबाला में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा की अहम भूमिका को लेकर एक अंबाला में एक अद्भुत और विशाल संग्रहालय का निर्माण किया जा रहा है, यह तमाम प्रयास प्रदेश की भावी पीढी को हरियाणा की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए किए जा रहे है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजिता मेहता शुक्रवार को जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में बाल महोत्सव 2023 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के समापन अवसर बोल रही थी।
hariyana ke sangrhaly n
इससे पहले मानद सचिव रंजिता मेहता मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके विधिवत रुप से चौथे दिन की प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवा पीढ़ी को सक्षम, कुशल बनाने के साथ-साथ खेलों के प्रति बढ़ावा देने का काम कर रही है, इसके लिए सरकार ने उदार नीतियां भी लागू की है।

सरकार ने Students को इंटरनेट सुविधा के साथ टेबलेट भी मुहैया करवाएं है

सरकार ने Students को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकारी School में निजि School की तर्ज पर तमाम सुविधाएं मुहैया करवाई है। इन राजकीय स्कूलों में Students को इंटरनेट सुविधा के साथ टेबलेट भी मुहैया करवाएं है
उन्होंने कहा कि बाल भवनों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अच्छा इंसान बनाने का काम किया जा रहा है। बाल भवन में स्लम बस्ती के Students को गणित, साइंस और ओलंपियाड की शिक्षा भी दी जा रही है।
hariyana ke sangrhaly b
प्रदेश के सभी बाल भवनों में 0 से 18 वर्ष तक के अनाथ व बेसहारा बच्चों का पालन पोषण किया जा रहा है। बाल भवन की तरफ से बच्चों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच समय-समय पर की जाती है तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की पूरी कोशिश है कि नए-नए प्रोजेक्टों को बाल कल्याण परिषद के तत्वाधान में शुरू किया जाए इस पर कार्य किया जा रहा है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद जो प्रतियोगिताएं आयोजित करता है, ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों में छिपी प्रतिभा दिखाई देती है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी।
जिला बाल कल्याण अधिकारी राजेश पूनिया ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित की गई है। इन प्रतियोगिताओं के 74 ग्रुपों में 19 तरह की विभिन्न तरह की प्रतियोगिता जिनमें गु्रप डांस, कार्ड मेकिंग, दीया कैंडल डेकोरेशन, थाली पूजन, कलश डेकोरेशन,रंगोली, राष्ट्रीय पेंटिंग प्रतियोगिता, सोलो डांस, स्कैचिंग ऑन दॉ स्पॉट, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, पेट्रियोटिक ग्रुप सांग, क्वीज प्रतियोगिता, सोलो सांग, वाद विवाद प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, फन गेम्स, सोलो क्लासिक डांस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मानद सचिव रंजिता मेहता को बाल भवन की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इन प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। इन प्रतियोगिताओं में दमन शर्मा, बृज शर्मा, सुरभि कटपाल, वीर विकास, रिंकू, राजबीर, रबिया भारती ने निर्णायक मंडल की भूमिका अदा की है। इस मौके पर मीना, सुमन शर्मा सहित बाल भवन का अन्य स्टाफ मौजूद था।
Visit our social media
अश्विनी वालिया
Share This Article
Leave a Comment