जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग एवम मनरेगा के खंड अधिकारियों के दल बल के साथ भितरवार विकास खण्ड के ग्रामों में निरीक्षण करने पहुंचे । जहां उन्होंने ग्राम डोंगरपुर पंचायत पहुंचकर गौशाला के रास्ते मे बने नाले का कोई औचित्य न बताकर निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की और उपयंत्री को फटकार लगाई और समीपवर्ती गौशाला की बाउंड्री बॉल को भी अनुपयोगी बताकर काफी नाराजगी जाहिर की ,और गौशाला में निराश्रित गौवंश न मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की । निरीक्षण के दौरान उन्होंने नल जल योजना का भी निरीक्षण किया , इस दौरान उन्होंने अन्य निर्माण कार्य भी देखे जिन्हें देखकर यकायक रह गए और उन्होंने सरपंच , सचिब एवम रोजगार सहायक को हिदायत दी कि निर्माण कार्य समय पर पूर्ण हो और गुणवत्ता का ध्यान रखें नहीं तो व्यय की गई राशि की वसूली आपसे की जावेगी । इसके बाद उन्होंने हरसी भी जाकर निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया ।