पीस पार्टी के अफरोज बादल ने कहा जो पार्टियां भाजपा को हराना चाहती हैं वह पीस पार्टी से गठवन्धन करें-आँचलिक ख़बरें-अखलाक अंसारी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
sddefault 20

बरेली पीस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफरोज बादल ने उपजा प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में पीस पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने बल पर उम्मीदवार खड़ा करेगी पीस पार्टी के गठबंधन के रास्ते खुले रहेंगे जो पार्टियां भाजपा को हराना चाहती हैं वह पीस पार्टी से गठवन्धन करें , पीस पार्टी भाजपा को छोड़ कर सभी दलों से गठबंधन करने को तैयार है , पीस पार्टी के नेतृत्व में छोटे दलों को साथ लेकर तीसरा मोर्चा बनाया जाएगा जिसके मुख्यमंत्री पद के दावेदार डॉक्टर अय्यूब सर्जन होंगे , हम सभी समाज को आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी देना चाहते हैं इसलिए पीस पार्टी ने नारा दिया है कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी , लेंगें देंगे हिस्सेदारी नहीं करेंगे ताबेदारी , एकता का राज चलेगा हिन्दू मुस्लिम साथ चलेगा , अफरोज बदल ने कहा कि बरेली की सभी 9 विधान सभा सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी प्रेस वार्ता में मंडल कोआर्डिनेटर डॉक्टर इक़तिदारुद्दीन , जिला अध्यक्ष इरशाद अंसारी , जिला भाई युवा जिला अध्यक्ष अशरफ अली , जिला उपाध्यक्ष नरेश पटेल , कोषाध्यक्ष सलीम खान , युवा नेता मोशरर्फ अली , शहर विधानसभा अध्यक्ष मुजीब अली , महानगर युवा अध्यक्ष वसीम खान , वार्ड नं 30 अध्यक्ष वसीम खान , अकख्तर रजा , तस्लीम , इक़रार , सहित अन्य कार्य कर्ता मौजूद रहे ।

 

Share This Article
Leave a Comment