जिला पुलिस द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व धार्मिक स्थानों पर Cyber अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन को जागरुक करके के लिए अक्टूबर माह को Cyber Awareness माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र श्री सुरेन्द्र सिंह भोरिया के आदेशानुसार जिला पुलिस द्वारा स्कूलों तथा कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों व धार्मिक स्थानों पर Cyber अपराधों के प्रति आमजन को जागरुक किया जा रहा है। अभियान के तहत 27 अक्तूबर 2023 को टूरिस्ट पुलिस द्वारा ब्रह्म सरोवर पर आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया।
Awareness से ही लगाम लग सकती है बढ़ते हुए Cyber अपराधो पर:विनोद कुमार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्म सरोवर पर पर्यटकों में विशेष रूप से युवाओ को सम्बोधित करते हुए टूरिस्ट पुलिस चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि बढ़ते हुए साईबर अपराधो पर जागरूकता से ही लगाम लग सकती है।साईबर ठगों के निशाने पर हर वह आदमी है, जो किसी भी डिजिटल माध्यम से जुड़ा है। फिर चाहे वह इंटरनेट मीडिया हो या फिर इंटरनेट बैंकिंग।
बदलते वक्त के साथ साईबर ठगों ने अपने पैंतरे भी बदले हैं। साईबर ठग इंटरनेट मीडिया के जरिए लोगों के पास किसी कभी एप्लीकेशन के माध्यम से फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजते हैं, कभी पेंसन स्कीम का लालच देते हैं, कभी फर्जी लोन एप्प के माध्यम से, कभी बिना आर्डर का पार्सल भेजकर तो कभी कॉल फॉरवर्डिंग करके और कभी किसी व्यक्ति की Email, WhatsApp, Facebook आईडी को हैक करके शातिर उनको साईबर ठगी का शिकार बनाने से नहीं चुकते।
Cyber ठगी का शिकार होने पर तुरन्त 1930 पर करें शिकायत
इन सब तरीको से वो व्यक्ति के बारे में समस्त जानकारियाँ जुटा लेते हैं। उसके बाद वह उनकी निजी फोटो/बैंक खातों से संबंधी जानकारी भी एकत्रित कर लेते हैं और अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में जमा पूंजी को खाली कर देते हैं। ऐसे में आमजन को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि वह अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट व बैंकिंग एप्स को सुरक्षित लॉक करके रखें तथा अपनी निजी जानकारी को किसी भी व्यक्ति से सांझा करने से बचें।
इसके बावजूद भी Cyber क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साईबर क्राइम हैल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। इसके साथ ही साईबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नजदीकी थाना/चौंकी में शिकाय़त दर्ज करवा सकते हैं।
Visit Our social media
YouTube: @Aanchalikkhabre
Facebook: @Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े:राज्य स्तरीय महिला पुरस्कार के लिए 20 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित
अश्विनी वालिया