महँगाई से परेशान जनता. मेजा सिरसा प्रयागराज. मेजा सिरसा मे इन दिनाे काेराेना वायरस से लाक डाउन के चलते व्यापारियाें ने सामानाे की कीमत दाेगुना कर दिये है जबकि सरकार ने जनहित मे गाईड लाईन जारी किया है कि सामानाे काे छपे हुए मूल्य से ज्यादा न लिया जाय लेकिन काेई भी व्यापारी इस गाइड लाइन का पालन नही कर रहा है सब्जी की दुकान एवं किराना राशन की दुकान पर लूट मची हुई है हालात दिनाे दिन बिगड़ते जा रहे है चाहे सिरसा बाजार हाे या राम नगर या मेजा राेड बाजार जब ग्राहकाे से पूछा गया ताे बताया आलू १४०रुपये के पाँच किलाे आटा का भी दाम काफी बढ़ा दिया गया है आैर दाल का भी यही हाल है ।जब सवांददाता व्यापारियाें से सवाल कि ताे सभी ने बताया कि सामानाे का बढ़ा दिया गया है जब मँहगा मिलेगी ताे हम लाेग भी बढ़ा कर बेचेगें व्यापारियाें ने अपना मजबूरी बताते हुए कहा कि हम क्या करें।इस समस्या से कैसे आम जनता छुटकारा पाये कैसे निजात मिले।