राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन ने दिए राहत कोष को सतावन लाख दो हजार-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 26 at 7.22.40 PM

झुंझुनू।शेखावाटी की धरा ने वीरों और दानदाताओं को जन्म दिया है।झुंझुनू जिले के सोलाना ग्राम में जन्मे तथा राजधानी क्राफ्ट फाउंडेशन के निदेशक बजरंग लाल अग्रवाल ने कोरोना पीड़ितों की सहायतार्थ प्रधानमंत्री राहत कोष में इकतीस लाख,मुख्यमंत्री राहत कोष में इक्कीस लाख रुपए,गवर्नर हाउस को दो लाख इक्यावन हजार,विश्वकर्मा औद्योगिक एशोसिएशन को एक लाख,मंढा एशोसियेशन को इक्यावन हजार तथा जिला कलेक्टर झुंझुनू को एक लाख की राशि का चैक दिया है।उन्होंने बताया कि सवाई मानसिंह अस्पताल में सौ कोरोना पीड़ितों का व्यय भी फाउंडेशन द्वारा उठाया जाएगा।इसके अतिरिक्त शहर के प्रमुख स्थानों रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,एयरपोर्ट पर मास्क व सेनिटाइजर वितरित किए गए तथा कच्ची बस्तियों में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।अग्रवाल ने बताया कि संकट की इस घड़ी में सरकार व गरीबों के साथ खड़े हैं।और आवश्यकता पड़ी तो वे तैयार है।विदित रहे अग्रवाल पीड़ित मानवता की सहायतार्थ सदैव तत्पर रहते हैं तथा शेखावाटी में होने वाले सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाते हैं व आर्थिक मदद भी करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment