कृषि विभाग ने फसल कटाई के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देश-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
By News Desk
2 Min Read
logo

झुंझुनू।वर्तमान में विभिन्न फसलों की हो रही कटाई को ध्यान में रखते हुए फसल कटाई कार्य में कोविड-19 के खतरे को दूर करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए है।फसल कटाई यथासंभव मशीन जनित उपकरणों से ही की जाये।हस्तचलित कटाई उपकरण काम में लेने पर उपकरणों को कम से कम तीन बार साबुन के पानी से कीटाणु रहित सेनेटाइज करें।फसल कटाई में उचित दूरी की अवधारणा से पालना की जाये।खेत में फसल काटने,खाना खाते समय एक व्यक्ति से दूसरे के मध्य कम से कम 5 मीटर की दूरी रखी जाए।खाने के बर्तन अलग-अलग रखें तथा प्रयोग पश्चात् साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करें।एक व्यक्ति हर काम में लिये जाने वाले उपकरण को दूसरा व्यक्ति कदापि काम में न ले।कटाई करने वाले सभी व्यक्ति अपने अपने उपकरण ही काम में ले।कटाई के दौरान बीच-बीच में अपने हाथों को साबुन के पानी से अच्छी तरह साफ करते रहें।कटाई कार्य अवधि में पहले दिन पहने कपड़े दूसरे दिन काम में न लें।काम में लिये कपड़ों को अच्छी तरह धोकर धूप में सुखाने के पश्चात् ही पुनः काम में लेवें।कटाई के दौरान सभी व्यक्ति अपनी अलग-अलग पानी की बोतल रखे तथा कटाई करने वाले सभी व्यक्ति मास्क का प्रयोग करें।अगर किसी व्यक्ति को खांसी,जुखाम,बुखार,सरदर्द,बदनदर्द आदि के लक्षण हैं तो उसे अलग रखें तथा तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य कर्मी को सूचित करें।खेत में पर्याप्त मात्रा में पानी की उपलब्धता रखें।थ्रेसिंग कार्य के दौरान भी उपरोक्त अनुसार उचित दूरी का प्रयोग,खाने व पानी पीने के बर्तनों का प्रयोग आदि सभी सावधानियों का पूर्ण गम्भीरता से पालन करें।

Share This Article
Leave a Comment