झाबुआ पुलिस द्वारा संपूर्ण जिले में सुरक्षित यातायात को लेकर शपथ दिलाई गई-आंचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 12 09 at 1.39.43 PM

 

सड़क हादसों को रोकने के लिए नईदुनिया/दैनिक जागरण समूह के अभियान के तहत आज दिनांक 09.12.2022 को सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देश पर आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं झाबुआ की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने एवं जन-सामान्य को वाहन दुर्घटनाओं में होने वाली जन हानी से बचाने के उद्धेश्य से पुलिस अधीक्षक कार्यालय झाबुआ में, समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में एवं बस स्टेंड झाबुआ पर जन सामान्य एवं बस चालक-परिचालक तथा आटो, टेम्पु चालकों को सुरक्षित यातायात को लेकर शपथ दिलाई जाकर जन सामान्य को प्रेरित किया गया।
नईदुनिया/ दैनिक जागरण समूह द्वारा देश की 75 हजार किलोमीटर सड़कों का आडिट किया गया। इसमें मध्य प्रदेश की साढ़े तीन हजार किलोमीटर सड़कें भी शामिल हैं। आडिट में हादसों की वजह यातायात नियमों की अनदेखी भी सामने आई है। आमजन नियमों के प्रति जागरुक हों और अपने कर्तव्यों का पालन करें, इसके लिए आज जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया।
शपथ :-
मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि
– सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी।
– यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवाऊंगा/ करवाऊंगी।
-दो पहिया वाहन चलाते समय हमेश हेलमेट लगाऊंगा/लगाऊंगी।
– कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी।
– कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी।
– वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/ करूंगी।
– मैं हमेशा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी।
– सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी।

Share This Article
Leave a Comment