कुलपहाड़-महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील में धारा 52 का प्रकाशन न होने के कारण लगभग 5 से 6 हजार किशान परेशान है।धारा 52 का प्रकाशन न होने से किशनो को सूखा राहत का कोई लाभ नही मिल पा रहा है ओर नाप,बरासात,दाखिल खारिज, बैंकों से लोन किसी भी चीज का लाभ किशानो को नही मिल पा रहा है किशानो को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किशानो का साफ तौर पर कहना है कि पहले की हम शुखे की मार झेल रहे है और ऊपर से ये धारा 52 का प्रकाशन न होना हमारे लिए फाँसी के फंदे के समान है। किशानो का कहना है कि हम इसके धारा52 के प्रकाशन के लिए कई बार जिलाधिकारी की चौखट पर जाकर अपनी अर्जी लगा चुके है लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नही हूँ। किशान चाहते है कि जल्द से जल्द धारा 52 का प्रकाशन हो जिससे हम किशानो को लाभ हो सके।