— अयोध्या के श्रीराम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बनाये जाने के बाद पहली बार सुपौल पहुँचे कामेश्वर चौपाल का भाजपा कार्यक्रताओं ने भव्य स्वागत किया, इस दौरान उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। कामेश्वर चौपाल ने कहा कि श्री राम तो युगों युगों से दलित के दिल मे निवास करते हैं यदि वे दलित का सम्मान नहीं करते तो निषाद राज को गले नहीं लगाते न ही जटायु को तात कहते और न ही शबरी के झूठे बेर खाते उन्होंने कहा कि आज उन्हें जो सम्मान मिला है वो राम सेवक का सम्मान है।उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य की बाबत कहा कि ट्रस्ट की घोषणा के महज 15 घंटे के अंदर 67.76 एकड़ जमीन ट्रस्ट को सौंप दिया गया है और 15 दिन के अंदर सभी ट्रस्टी अपना योगदान दे दिए हैं आगामी 19 फरबरी को दिल्ली में सभी ट्रस्टी का बैठक आयोजित किया गया है जल्द से जल्द मंदिर निर्माण की दिशा में काम शुरू की जाएगी।
मालूम हो कि रामजन्म भूमि के शिलान्यास मे पहला ईट रखने वाले सुपौल के भाजपा नेता कामेश्वर चौपाल हैं । जिसे राम मंदिर का ट्रस्ट के सदस्य बनाया गया है आज कामेश्वर चौपाल सुपौल पहुँचे जहां सदर बाजार के होटल आरके पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया रामलला मंन्दीर निर्मान के स्थायी सदस्य बनाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने कामेश्वर चौपाल का नागरिक अभिनन्दनकिया ,इस मौके पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे.
दलित के दिल मे निवास करते हैं श्री राम: कामेश्वर चौपाल-आंचलिक ख़बरें-बाबुल कुमार

Leave a Comment Leave a Comment