: जेल में बंद बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन द्वारा लिखित पुस्तक “गांधी” के लोकार्पण के मौके पर पटना के गांधी सभागार में 15 फरवरी को सारण के लोगो को आमंत्रण देने आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद छपरा पहुचे, छपरा के क्षत्रिय छात्रावास में राजपूत नेताओ ने चेतन आनंद का किया भव्य स्वागत,
विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजपूत मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद इन दिनों बिहार के राजपूतों को इकट्ठा करने में जुटे हैं सहरसा जेल में बंद आनंद मोहन के द्वारा लिखित गांधी नामक पुस्तक के लोकार्पण के बहाने क्षत्रिय समाज अपनी मजबूत उपस्थिति दिखाएं इसे लेकर चेतन आनंद आज छपरा पहुंचे छपरा के क्षत्रिय छात्रावास में उन्होंने क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ एक बैठक कर 15 फरवरी को बापू सभागार पटना पहुंचने का निमंत्रण दिया इस मौके पर चेतन आनंद ने कहा कि आनंद मोहन के रिहाई के लिए राज्य सरकार से मजबूत आवाज उठाने के लिए राजपूत समाज को एकजुट कर ने के लिए वह बिहार के दौरा पर हैं उन्होंने कहा कि जो आनंद मोहन के रिहाई की बात करेगा राजपूत समाज उसके साथ होगा छपरा पहुंचे राजपूत नेताओं ने स्वागत किया और बड़ी संख्या में पटना पहुंचने के आश्वासन दिए
पुस्तक “गांधी” के लोकार्पण पर लोगो को आमंत्रण देने छपरा पहुचे चेतन आनंद-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार
Leave a Comment
Leave a Comment