पत्रकार कल्याण परिषद की बैठक शक्तिनगर सोनभद्र में संपन्न हुई
सिंगरौली से सटे सोनभद्र शक्तिनगर अंतर्गत अंबेडकरनगर में पत्रकार कल्याण परिषद जिला अध्यक्ष विनोद कुरूवंशी व समस्त पदाधिकारी के साथ-साथ पत्रकार बंधुओं ने उपश्थित होकर बैठक आयोजित की . साथ ही 14 मार्च को प्रान्तीय अधिवेशन मे शामिल होने पर चर्चा की एवं अध्यक्ष महोदय ने पत्रकारों के विरुद्ध हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर एवं पत्रकारों के नियमों एवं पत्रकारों के हित के लिए समस्त जिले के युवा पत्रकारों को एकजुट कर संगठन के साथ जुड़कर निष्पक्ष पत्रकारिता करने हेतु विचार विमर्श किया गया।
साथ ही सिंगरौली जिले से पधारे आंचलिक खबरें समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ महोदय अजय कुमार पांडे जी को पत्रकार कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह कुरुवंशी जी द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
वही जिलाध्यक्ष विनोद कुरु वंशी के द्वारा बैठक में उपस्थित पत्रकार बंधुओं एवं सदस्यों के बीच जिले में हो रहे पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला एवं पत्रकारों की छवि को धूमिल करने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों एवं पत्रकारों के द्वारा दिए ज्वलंत मुद्दों को संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में जिक्र कर पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में बताते हुए अपनी कलम की धार को कभी भी कमजोर ना होने एवं निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करने के प्रति विचार प्रस्तुत किए जाएंगे। एवं प्रांतीय अधिवेशन में राष्ट्रीय प्रांतीय संभागीय पदाधिकारियों से परिचय एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया वेब मीडिया के नए स्वरूप के बारे में विचारों को व्यक्त किया जाएगा।
अध्यक्ष महोदय ने बताया कि प्रांतीय अधिवेशन के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माननीय अजय प्रताप सिंह होंगे। यह कार्यक्रम शनिवार 14 मार्च 2020 को सुबह 10:30 बजे से अशोका पैलेस रीवा रोड सतना मे प्रारंभ होगा।