https://youtu.be/0x78VtAUdHk
:- मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस की करवाई में लूट डकैती सहित कई मामले की घटनाएं को अंजाम देने के लिए जुटे हुए बारह अपराधी को आधा दर्जन हथियार कारतुस बाइक और मोबाइल के साथ धर दबोचा गया है।जिला की विशेष पुलिस टीम ने छापेमारी व करवाई करते हुए जिला के कटरा हथौड़ी अहियापुर और मुसहरी थाना क्षेत्र में किया है करवाई।पुलिस ने यह करवाई को करते हुए मौके पर से आधा दर्जन हथियारों के साथ ही कारतूस को किया है बरामद और जिला में अपराध को होने से ही रोक लिया मामले की जानकारी जिला के एसएसपी जयंत कांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिया मामले की जानकारी।पकड़े गए इन सभी ही अपराधी के ऊपर पूर्व से कई कांड विभिन्न थाना में रहा है दर्ज।

