अपना आईकार्ड छोड़कर किया था पुलिस को चैलेंज
झुंझुनू।15 सितंबर 2019 को शहर के रोड़ नंबर तीन पर न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के शोरूम में एक बोलेरो गाड़ी एवं मोटर साइकिल पर आए बदमाशों ने शोरूम से ज्वैलरी लूट ली एवं शोरूम मालिक बाईसराम उर्फ जतिन सोनी को शोरूम से निकलकर अपनी जान बचाने हेतु भागते समय गोली मार कर घायल कर दिया था। 9 अक्टूबर को जतिन सोनी की जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में पांच माह से फरार चल रहे घटना की पूरी योजना बनाने वाला मास्टर माइंड योगेश चारणवासी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जो की पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ था।आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक झुंझुनू की ओर से 5 हजार एवं पुलिस महानिरीक्षक पुलिस रेंज जयपुर की ओर से 10 हजार रूपए का ईनाम घोषणा की गई थी।कोतवाली थाना परिसर में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस अधीक्षक जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया कि मास्टर माइंड योगेश चारणवासी को घटना के समय ही चिहिन्त कर लिया गया था तथा घटना के बाद उसकी फरारी के संबंध में हरियाणा एवं राजस्थान,गुजरात के विभिन्न स्थानों से सूचनाएं संकलित कर उसको ट्रेस करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे।एसपी शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को 10 फरवरी को योगेश चारणवासी की लोकेशन के बारे में महत्वपूर्ण सुराग लगे जिस पर कोतवाली थानाधिकारी गोपालसिंह ढ़ाका के नेतृत्व में एक टीम वापी,गुजरात रवाना की गई एवं दुसरी टीम को चारणवासी के बीकानेर स्थित मकान की गोपनीय एवं तकनीकी माध्यम से सूचनाएं संकलित की गई।जिसमें सामने आया की योगेश चारणवासी पिछले तीन-चार महिने से वापी में औधोगिक क्षेत्र में पीकअप गाड़ी चलाने एवं पल्लेदारी का कार्य कर रहा था एवं उसको पलिस टीम के वापी आने की भनक लग गई थी,जिस पर वहां से फरार हो गया।इसी दौरान पुलिस टीम को उसके बीकानेर जाने की जानकारी प्राप्त होने पर बीकानेर उसके घर की निगरानी कर रही टीम को सर्तक किया गया। 13 फरवरी को योगेश चारणवासी के बीकानेर स्थित घर पर आने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी योगेश को राउंडअप कर गिरफ्तार किया।एसपी शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण में ज्वैलर को गोली मारने वाले दीपक निजामपुर जींद एवं घटना के समय जेवरात एकत्रित करने वाले विनोद जागसी,सोनीपत हरियाणा व वाहन चालक अंकित उर्फ मिट्ठू व सहयोगी प्रताप व प्रमोद उर्फ धोलिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस अधीक्षक जगदीशचद्र शर्मा द्वारा इस प्रकरण में पूर्व से सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं साईबर सैल की टीम को घटना के मास्टर माइंड योगेश चारणवासी की अविलंब गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।आरोपी योगेश पुत्र भागुराम निवासी चारणवासी के खिलाफ विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास,चोरी, अपहरण,राजकार्य में बाधा डालने, धोखाधड़ी,मारपीट,पैरोल से फरारी के 12 प्रकरण दर्ज है।वर्ष 2016 में जिला कारागृह झुंझुनू में जेल प्रहरी पर फायरिंग करने के प्रकरण में जिला एवं सेशन न्यायालय झुंझुनू से 4 वर्ष के करावास कि सजा हो चुकी है। यह अपराधी थाना सदर झुंझुनू का हिस्ट्रीशीटर भी है।
इनकी रही अहम भूमिका :-
सीओ सिटी लोकेंद्र दादरवाल,कोतवाली थानाधिकारी गोपालसिंह ढाका,साईबर सैल के दिनेश कुमार,जितेंद्र,पवन कुमार,संदीप,प्रवीण,संदीप,योगेंद्र,चालक ओमपाल एवं गुढा थाना से सुभाषचंद्र शामिल थे।
मृतक के पिता का कहना है :-
जतिन सोनी को मौत के घाट उतारने वाले अपराधियों के बारे में उसके पिता चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि मेरे बेटे की हत्या करने वालों को दी जाए फांसी,उन्होंने मीडिया के सामने मायूस होकर कहा कि बेटे जतिन की मौत के बाद हमारी दुकान बंद पड़ी है,हम बर्बाद हो गए है, जतिन के बेटे बेटी अनाथ हो गए हैं इन हत्यारों को पुलिस व न्यायपालिका फांसी पर लटकाए तब मुझे चैन मिले और जतिन सोनी की आत्मा को शांति।