जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति को पहुंचाना रहेगी प्राथमिकता – जिला कलक्टर यू.डी. खान
झुंझुनू, 10 फरवरी ः जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम व्यक्ति को पहुंचाना और सरकार की विभिन्न योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में शुमार रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भावनाओं और राज्य सरकार के दिशा निर्देशों को भी प्राथमिकता से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वे सोमवार को यहां कलेक्टे्रट में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टे्रट के पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर तलाश किये जाएंगे और आमजन को अपने कार्यो के लिए इधर-उघर जाना नहीं पडेगा, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा, वृक्षारोपण, व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को भी मूर्तरूप देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किये जाने के प्रयास भी हर स्तर पर किये जाएंगे। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि किसी भी व्यक्ति की कोई गंभीर समस्या हो, तो जिला प्रशासन के दरवाजे हर समय खुले रहेंगे। कोई भी प्रभावित व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क करके अवगत करवा सकता है। खान यातायात विभाग जयपुर के कार्यकारी निदेशक पद से स्थानांतरित होकर झुंझुनू आऎ है।