झुंझुनू, 10 फरवरी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत राज्य के गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में निःशुल्क सीट्स पर शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश प्रक्रिया का कार्य 25 फरवरी 2020 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है। प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ होने से पूर्व समस्त गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा अपनी स्कूल प्रोफाईल अपडेट की जानी आवश्यक है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक पितराम सिंह काला ने सभी विद्यालयों को 11 फरवरी से 22 फरवरी तक स्कूल प्रोफाइल अपडेशन का कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए हैं।
11 से 22 फरवरी तक होगा स्कूल प्रोफाइल अपडेशन का कार्य-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी
