तरैया(सारण)तरैया थाना क्षेत्र के मझोपुर नहर पुल पर बिना रेलिग के पुल से टाटा इडिका गाड़ी गिरी। गाड़ी में सवार चार लोग घायल,सभी सिवान जिले के जीरादेई थाना क्षेत्र के ओझा के बढेया गांव बताये जा रहें हैं। सभी की पहचान सिपाही प्रसाद गुप्ता,लालमनी देवी,अजय गुप्ता,राजन कुमार है जो टाटा से अपने घर सिवान जा रहे थे।सभी घायलों को तरैया थाना पुलिस ने स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
मझोपुर नहर पुल से टाटा इंडिका मे सवार चार लोग घायल-आंचलिक ख़बरें-हरि किशोर सिंह के साथ धनंजय कुमार
