ननकाना साहिब पर पथराव के विरोध में दिया ज्ञापन-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 09 at 5.39.22 PM

झुंझुनू।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा  आज राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई की पाकिस्तान के जिहादियों द्वारा ननकाना साहिब पर किया गया हमला व नाम बदलने की धमकी देना प्रत्येक भारतीय की आस्था पर हमला है।मुसलमानों के लिए जिस तरह से मक्का और मदीना पवित्र हैं उसी तरह हम लोगों के लिए ननकाना साहिब पवित्र है। ननकाना साहिब पर हुआ हमला हमारे सब्र का बांध को तोड़ता है।हम मदद करना चाहते हैं जब पूर्वी पाकिस्तान में इसी तरह के अत्याचार हुए तो भारतीय सेना वहां प्रवेश कर दो दिन में 90 हजार सैनिकों ने आत्मसमर्पण करने को मजबूर किया,इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया।पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों से उस देश के अस्तित्व पर संकट खड़ा हो गया है।ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि पाकिस्तान अल्पसंख्यकों की रक्षा करे पाकिस्तान में घटित उक्त घटना एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म अत्याचारों पर अंतर्राष्ट्रीय कानूनों के तहत लगाम लगाने की मांग की है।ज्ञापन देने वालों में पार्षद अशोक कुमार,पूर्व पार्षद मनोज कुमार,सीएम भार्गव, महावीर शर्मा,सुमित सैनी,सुमेर सैनी,ज्योति प्रकाश,वेदव्यास जोशी,विपुल छकड़,सौरव जोशी,मनोज कुमार कुंडलवाल,आशीष स्वामी,मुकेश,अनिल,गौरव सोनी,अजय,दिनेश,अभिषेक शर्मा,हर्ष सोनी सहित विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment